मंत्री मोहम्मद अकबर का PSO पाया गया कोरोना पॉजीटिव
रायपुर। कोरोना वायरस का कहर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. बुधवार को पुरे प्रदेश में 100 कोरोना मरीजों की पहचान हुई. इसके सबसे ज्यादा 20 मरीज रायपुर जिले में मिले है. कोरोना पॉजिटिव मरीज में छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर का PSO भी संक्रमित पाया गया हैं. जानकारी के मुताबिक PSO कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश से लौटा था।
पीएसओ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंत्री का बंगला भी ऐहतियातन कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अब तक छत्तीसगढ़ में 3526 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिसमे एक्टिव मरीजों की संख्या 677 है. वहीं अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।