• 06-05-2024 09:15:57
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

Sachin Tendulkar Birthday,जानें कैसे 'क्रिकेट के भगवान' बने सचिन

दुनिया के महानत्म क्रिकेटर में से एक सचिन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और उन्हें आज क्रिकेट के भगवान के नाम से जाना जाता हैं। मास्टर ब्लास्टर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में आइए उनके जीवन से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं

जीवन में हर कोई चाहता है कि वह अपने सपने को पूरा करे। जैसा वह चाहते है जिंदगी वैसी ही चले, लेकिन ऐसा कुछ ही लोगों के नसीब में होता है। इनमें से एक क्रिकेट के भगवान‘’ सचिन तेंदुलकर (sachin Tendulkar Birthday 51th)  के साथ भी हुआ, जिन्होंने जो सपना देखा वह पूरा होता चला गया। महज 16 साल की उम्र में सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा। 1989 में पाकिस्तान क खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था।

डेब्यू मैच में वसीम अकरम ने उन्हें बाउंसर मारकर उनकी नाक से खून तक बहा दिया था, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और यूनिस की कहर बरपाती पेस का बिना डरे वह सामने करते रहे। उस वक्त से ही ये साबित हो गया था कि सचिन की चाहत थोड़ी में पूरी नहीं होनी हैं

)

वह कुछ बड़ा ही करके मानेंगे और ऐसा ही हुआ। सचिन ने अपने सफर के संघर्ष को पूरी शिद्दत के साथ जिया और जहां भी उन्होंने कदम रखे सफलता खुद-ब-खुद उनके कदम चूमती चले गई। आज सचिन अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके इस खास मौके पर हम उनके जीवन से जुड़े उस किस्से को बताएंगे जो कम लोगों को पता है

दरअसल, सचिन तेंदुलकर  दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से बैटिंग करते हुए वर्ल्ड के टॉप गेंदबाजों को खूब परेशान किया। उन्हें क्रिकेट का भगवान के नाम से जाना जाता हैं। उनके जीवन से जुड़ा एक किस्सा काफी ज्यादा फेमस हैं, जिसे कम लोग ही जानते होंगे।

सचिन के गुरु रमाकांत आरेकर सचिन को क्रिकेट का अभ्यास कराने के लिए एक अलग तरीके का इस्तेमाल करते थे। वह सचिन को कामयाब क्रिकेटर बनाने के लिए क्रीज पर विकेट के नीचे एक रुपए का सिक्का रख देते थे। इसके पीछे उनका मकसद यह होता था कि सचिन न थकने की सीमा तक जाकर मैदान पर क्रिकेट खेलते रहें। वहीं, वह गेंदबाज को बोलते थे कि जो भी सचिन को आउट करेगा सिक्का उसका हो जाएगा। इस तरह सचिन ने कुल 13 सिक्के जीते और यह सिक्के आज भी उनके पास हैं।

भारत रत्न समेत देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार सचिन के नाम

सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके साथ ही उनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। सचिन को देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.