नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर के विषय पर विरोधियों को एक-एक करके जवाब दिया। जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने कई आपत्तियां जाहिर की थीं। सबसे पहले कांग्रेस को जवाब देते हुए शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटे हुए 17 महीने हुए, 70 साल आपने क्या किया, इसका हिसाब लेकर आए हो क्या? जिनको पीढ़ियों तक शासन करने का मौका दिया वो अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि हम हिसाब मांगने के लायक हैं या नहीं। शाह ने कहा कि अभी तक प्रशासन वहां पर स्थिति को संभाल ही रहा था कि कोविड आ गया। शाह ने कहा कि मैं आना-पाई का हिसाब देता हूं, एक-एक काम का हिसाब देता हूं।किसी के दबाव में नहीं बहाल की कश्मीर में 4G सेवा
ओवैसी ने कहा था कि सरकार ने कश्मीर में 2G से 4G कनेक्टिविटी विदेशियों के दबाव में बहाल की है। इसपर शाह ने कहा, ओवैसी साहब को मालूम नहीं है कि जिनका वो समर्थन करते थे, वो यूपीए की सरकार चली गई है। ये नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इस देश के फैसले ये देश करता है, यहां की संसद करती है, कोई हम पर दबाव नहीं डाल सकता। शाह ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को भी लपेटे में लेते हुए कहा, आप हमें पूछ रहे हो? आपने तो मोबाइल ही बंद कर दिए थे और 20 साल तक बंद कर दिए थे। कहां गए थे उस वक्त सारे अधिकारी?